मिशन शक्ति अभियान के तहत रामनगर विधानसभा में निर्वाचन संबंधी कार्य एवं दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने,लोकतांत्रिक व्यवस्था के मूल आधार चुनाव संबंधी कार्य का कुशलतापूर्वक संपादन करने ,तथा संवैधानिक व्यवस्था को मजबूत करने वाली महिलाओं को सुदृढ़ करते हुए *9 बूथ स्तरीय अधिकारियों* को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इन बीएलओ को *संवैधानिक शक्ति के प्रतीक* के रूप में प्रशस्ति-पत्र एवं पुष्प प्रदान किए गए।सम्मानित बीएलओ में पिंकी शुक्ला, रति हयारण, प्रियांशी मौर्या, रूबी, रेखा शर्मा, उषा शुक्ला, शिवानी वर्मा, छाया देवी एवं शशि पांडे।इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महोदया गुंजिता अग्रवाल द्वारा यह कहा गया कि मिशन शक्ति महिलाओं के अधिकार, सुरक्षा और गरिमा की रक्षा का प्रतीक है। बूथ स्तरीय अधिकारी न केवल प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य कर रही हैं, बल्कि गांव-गांव और मोहल्लों में जाकर महिला सशक्तिकरण को जमीनी स्तर तक पहुँचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।इसके अतिरिक्त नवरात्र में नारी शक्ति की उपासना की जाती है। ऐसे में इन अधिकारियों का सम्मान केवल व्यक्तिगत सराहना नहीं, बल्कि उस कान्सटीट्युशनल शक्ति का सम्मान है जो समाज को बदलने का सामर्थ्य रखती है।रिपोर्ट मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या तेज बहादुर शर्मा/रामानंद सागर




