02 अक्टूबर 2025 गुरुवार
MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर
जनपद मुजफ्फरनगर कस्बा बुढ़ाना में दशहरा विजयदशमी बड़े धूमधाम से बनाई गई वहीं नगर पंचायत बुढ़ाना के EO आलोक रंजन जी ने मौखिक शिकायत MD News बहुआयामी सामाचार चैनल जिला ब्यूरो प्रमुख रोहित जैन जी के कहने पर पानी की टंकी जो लिखी थी मत 24 घंटे में कराई ठीक बता दे बड़ौत रोड दयानंद मंदिर के बाहर पानी लीकेज था जो पानी की पाइप लाइन से लीकेज होकर नीचे नीचे नाले में गिर रहा था जिसका किसी पर नजर नहीं पड़ रही थी वहीं दो दिन पहले विकास पहलवान माजरा ठेकेदार ने एचडी न्यूज़ रोहित को शिकायत दिखाया था यह नाला यहां से लीकेज है जिस पर रोहित ने अगले दिन मॉर्निंग में यह सब को फोटो व वीडियो बनाकर भेजी थी जिस पर नगर पंचायत EO आलोक रंजन जी ने मात्र 24 घंटे में पाइपलाइन ठीक कराई

