महाराजगंज स्थानीय नगर में स्थित एक निजी मैरिज हाल में साहू सामाजिक संगठन महाराजगंज के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिस में उनके द्वारा देश को दिए कुर्बानी का जिक्र करते हुए उनके व्यक्तित्व की बखान किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राकेश गुप्ता (समाज सेवी) रॉयल एनफिल्ड व विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन विनोद गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रेनू गुप्ता (एडवोकेट एवं समाज सेविका) के साथ छात्र-छात्राओं ने भजन प्रस्तुत किया।


इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वजातीय बंधुओं को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रामसरन गुप्ता जिला महामंत्री द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश गुप्ता ने उक्त महापुरुषों पर अपने विचार रखते हुए कहा कि जब तक संगठन एवं समाज मजबूत नहीं होगा तब तक हम किसी भी समस्या का समाधान करने में असक्षम रहेंगे। इसलिए संगठन की मजबूती पर सभी लोग ध्यान दें।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विनोद गुप्ता (पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत फरेंदा) ने अपना विचार गांधीजी एवं शास्त्री जी के संघर्षों को बताते हुए कहा कि हम लोगों का दायित्व है कि अपने संगठन को मजबूत करें ।जनपद में कहीं भी अपने समाज का गरीब परिवार बेटे बेटियों की शादी करने में असक्षम है शिक्षा की व्यवस्था नहीं है या किसी प्रकार की समस्या होती है तो संगठन को अवगत कराएं जिसका व्यवस्था निराकरण करने में संगठन समर्पित है।


वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयराज गुप्ता ने वक्तव्य में कहा कि 2 अक्टूबर के दिन भारत के इतिहास में एक खास महत्व है स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की तरह 2 अक्टूबर को एक राष्ट्रीय पर्व का दर्जा हासिल है। यह दिन देश की दो महान व्यक्तियों के जन्मदिन के तौर पर इतिहास के पन्नों में दर्ज है।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि छेदी प्रसाद गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष गोरखपुर, परमानंद गुप्ता सीनियर एडवोकेट, संगठन संरक्षक रामदास गुप्ता, ब्रह्मानंद गुप्ता, महामंत्री रामसरन गुप्ता, वरिष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष, बैजनाथ गुप्ता , अनिरुद्ध गुप्ता, खुशहाल गुप्ता, जिला महामंत्री प्रेम सागर गुप्ता,आदि ने अपना विचार रखा।


संगठन अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने अपना विचार रखते हुए कहा कि महराजगंज में साहू सामाजिक संगठन सक्रिय है, जिसका उद्देश्य समाज की एकजुटता और मजबूती को बढ़ावा देना है, इस संगठन ने समाज की समस्याओं को दूर करने और समाज के उत्थान के लिए जिला और नगर स्तर पर कमेटियों का गठन किया है और युवाओं को संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया है, जिससे हजारों की संख्या में जुड़े हुए है। आज संगठन सामाजिक क्षेत्र में पीड़ित, असहाय, मजबूर लोगों का मदद के साथ साथ शिक्षा के बढ़ावा देने के मिशन पर कार्य कर रही कर रही है। जिससे हजारों परिवार लाभान्वित भी हुए है। संगठन का मिशन जनहित में लगातार चलती रहेगी और अगले वर्ष संगठन के कार्यकाल 03 वर्ष पूर्ण होने उपरांत कार्यकारिणी में बदलाव किया जाएगा।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोविंद गुप्ता (आईटी सेल), उमेश गुप्ता, अनूप गुप्ता, राजेश साहू, कृष्णा साहू, विनोद गुप्ता, नाथू गुप्ता, संतोष गुप्ता, हेमंत गुप्ता, बैजनाथ गुप्ता, रामानुज गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, शैलेश गुप्ता, जयगोविंद गुप्ता, सहित हजारों की संख्या में साहू समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *