
डॉ सुधांशु तिवारी जिला अध्यक्ष ए बी पी ए वाराणसी (भाजपा नेता) के द्वारा अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई।
वाराणसी डॉ सुधांशु तिवारी जिला अध्यक्ष ए बी पी ए वाराणसी (भाजपा नेता) के द्वारा अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई,जिसमें वाराणसी जिला कार्यकारिणी की पूरी टीम में
रतन श्रीवास्तव जिला कोषध्यक्ष. श्रवण चौबे जिला सह संगठन मंत्री. भावेश गिरी जिला अध्यक्ष आईटी शैल. आदर्श दीक्षित जिला प्रवक्ता.विमल श्रीवास्तव जिला सचिव .संजय कुमार .स्वतंत्र कुमार जी .मनीष चतुर्वेदी समाजसेवी साथ में सारे फार्मासिस्ट भाई मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग की लापरवाही चरम सीमा पर है और हम विद्युत विभाग के मंत्री एके शर्मा जी से निवेदन करते हैं कि बिजली विभाग के कर्मचारी अपने मन के हो गए हैं कृपा मंत्री जी अपने संज्ञान में ले और बलिया में दोशी बिजली कर्मियों के ऊपर उचित कार्यवाही करें.अन्याथा प्रदेश में हम लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। विदित हो कि डॉ रविन्द्र यादव (जिला अध्यक्ष बलिया अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन) की दोनों सगी भतीजियों को स्कूल से लौटते वक्त करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई( मात्र दो संतान थी वो भी दोनों बिटिया) किन शब्दों में दुख प्रगट किया जाए समझ नहीं आ रहा है।
