02 अक्टूबर 2025 दिन गुरुवार
MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

जनपद मुजफ्फरनगर कस्बा बुढ़ाना में पुलिस प्रशासन SP देहात आदित्य बंसल जी व CO गजेंद्र पाल सिंह जी क्राइम ब्यूरो महिला प्रभारी बहुत सुंदर समान श्री रामलीला मैदान बुढ़ाना पर श्री राम लीला कमेटी के माध्यम से किया गया वहीं रामलीला मैदान पर प्रभु श्री राम ने रावण का वध कर अन्याय पर न्याय की विजय का सुंदर प्रदर्शन प्रस्तुत किया
वही भूतपूर्व चेयरमैन जितेंद्र त्यागी जी ने रामलीला मैदान बुढाना में रावण दहन कर अन्य पर न्याय की प्रतिंजा लेराई
भाई रामलीला मैदान से अयोध्या नगरी की ओर भगवान श्री राम ने प्रस्थान किया अयोध्या नगरी का सुंदर कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास मोहित त्यागी एडवोकेट जी वह मुक्तेश त्यागी जी के माध्यम से किया गया
भाई भगवान श्री राम जी का सुंदर रूप प्रदर्शन लक्षित गर्ग
लक्ष्मण जी का सुंदर प्रदर्शन वर्णित गोयल
सीता माता जानकी का सुंदर प्रदर्शन गौरव कुमार
भरत का सुंदर प्रदर्शन आशीष त्यागी मोहित एडवोकेट के छोटे भाई ने किया
शत्रुघ्न का सुंदर प्रदर्शन माधव शर्मा
वह हनुमान जी का सुंदर प्रदर्शन प्रवीण कश्यप ने किया
रामलीला कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रमोद प्रेम त्यागी जी ने यह पूरा कार्यक्रम की जिम्मेदारी लेकर बधाई ही सुंदर प्रस्तुति लोगों के बीच राखी
प्रभु श्री राम जी का स्वागत वह आरती
मोहित त्यागी जी मुक्तेश त्यागी जगजीवन प्रसादजी आशीष गोयल हिमांशु सिंगल राजेश शर्मा आशीष जैन MD news रोहित जैन शंकर पाल खाटू श्याम मित्र मंडल कमेटी श्री राधा संघ कमेटी अमित भटनागर श्री राधा कृष्ण युवा मंच के सदस्यों वह कस्बे की जनता अपने बड़े अक्षर के साथ आरती वह दर्शन किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *