शाहजहाँपुर। वार्ड नंबर 30, जलालनगर बाहर चुंगी गदियाना में अशोक कुमार गंगवार और जितिन गंगवार द्वारा महिलाओं के लिए सिलाई मशीनों का कारखाना खोलने की सराहनीय पहल की गई। इस कारखाने का शुभारंभ पार्षद रीता राठौर और उनके पति छंगेलाल राठौर ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर पार्षद रीता राठौर ने कहा कि “अशोक गंगवार का यह प्रयास क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।” वहीं छंगेलाल राठौर ने गंगवार परिवार की उदारता और सामाजिक दायित्व के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम महिलाओं के लिए वरदान से कम नहीं है।
शुभारंभ के मौके पर वार्ड के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और इस पहल का स्वागत किया। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि यह कारखाना न केवल महिलाओं को रोजगार का साधन उपलब्ध कराएगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक व सामाजिक विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा।
पत्रकार महाराज सिंह शाहजहांपुर
