लखीमपुर खीरी: जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस अलर्ट पर

लखीमपुर खीरी कस्बे में आगामी जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए थाना शारदा नगर के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने पर्याप्त पुलिस बल के साथ कस्बे के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च एवं गश्त किया।
मोहल्लों की मस्जिदों और धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है।
भीड़भाड़ वाले बाज़ारों और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिसकर्मी मुस्तैदी से निगरानी कर रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।
थाना प्रभारी ने यह भी स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का उद्देश्य शांति, सुरक्षा और आपसी सौहार्द बनाए रखना है।
