
एस एस पीजी मंडलीय जिला चिकित्सालय वाराणसी में राष्ट्रीय त्योहार के उपलक्ष में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन।
वाराणसी एस एस पीजी मंडलीय जिला चिकित्सालय वाराणसी में आज 2 अक्टूबर के राष्ट्रीय त्योहार के उपलक्ष में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है झंडा रोहण किया गया तथा राष्ट्रगान का गायन का आयोजन हुआ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई उसके बाद आदरणीय लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई स्वच्छता अभियान के अंतर्गत चिकित्सालय के कार्यालय और परिसर जगह-जगह पर साफ सफाई का कार्यक्रम का आयोजन किया गया फिर उसके बाद फल वितरण विशेष रूप से निराश्रित मरीजों को फल वितरित किया गया उसके पश्चात चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था राष्ट्रपिता के द्वारा किए गए उनके कार्यों को स्मरण किया गया एवं उनके सत्य व अहिंसा के बताए गए सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया गया तथा अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के उपलक्ष में भी उसको भी मनाया गया।साथ ही साथ आदरणीय लाल बहादुर शास्त्री जी के ईमानदारी व सादगी तथा कार्य के प्रति समर्पण को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया है। इस शुभ अवसर पर चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक बृजेश कुमार ने झंडारोहण किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ,पैरामेडिकल स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों सुरक्षा गार्डों व अन्य कर्मचारियों के द्वारा राष्ट्रपिता और आदरणीय लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि की गई है। इस अति महत्वपूर्ण सफल कार्यक्रम में चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मुकुन्द जी श्रीवास्तव, डॉ मृदुला मलिक, अधीक्षक डॉ अभिषेक राय, डॉ एस पी सिंह, डॉ वी एस त्रिपाठी, डॉक्टर आर एन सिंह, डॉ सी पी कश्यप, डॉ कमला प्रसाद, डॉ पुष्पा सिंह, डॉ मीराज बानो, डॉ अकबाल, डॉ अंजन श्रीवास्तव, डॉ शशि भूषण उपाध्याय, डॉ उपासना राय और बड़ी संख्या में चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ नर्सिंग स्टाफ और चिकित्साकर्मियों ने प्रतिभाग किया है।
झंडारोहण एवं राष्ट्रगान,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि,स्वच्छता अभियान,फल वितरण, रक्तदान शिविर।
