रिपोर्ट आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार

मितौली खीरी, 4 अक्तूबर 2025: नारी सुरक्षा के तहत कॅरियर कॉन्वेंट स्कूल कस्ता में मिशन शक्ति का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आपको बता दें कि वर्तमान में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को रोकने के प्रयास में आज दिनांक 4 अक्तूबर 2025 दिन शनिवार को लखीमपुर खीरी जिले की मितौली तहसील के अंतर्गत कस्ता स्थित कॅरियर कॉन्वेंट स्कूल में उप निरीक्षक कोतवाली मितौली लल्लन जी सिंह के नेतृत्व में मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिकाओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिला कांस्टेबल प्रियंका दुबे ने बालिकाओं को प्रमुख सहायता नंबरों जिसमें एंबुलेंस 102, आपातकाल एंबुलेंस 108, अग्निशमन 101, पी आर बी 112, वूमेन हेल्पलाइन 181,1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 की जानकारी देते हुए कहा कि यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो संबंधित नंबर पर तुरन्त सूचना दें ताकि अतिशीघ्र सहायता उपलब्ध कराई जाए। उप निरीक्षक कोतवाली मितौली लल्लन जी सिंह ने बताया कि अनजानी वस्तुओं को छूना, अनजाने व्यक्ति के द्वारा दिए गए खाद्य पदार्थों से भी सतर्कता बरतने का सुझाव दिया तथा साथ ही यह भी बताया कि घर से बाहर होने के दौरान यदि कोई घटना हो जाती है तो अपने माता पिता को अवश्य अवगत कराएं। साइबर क्राइम, गुड टच, बैड टच की भी जानकारी दी गई। इस अवसर उप निरीक्षक कोतवाली मितौली लल्लन जी सिंह, कांस्टेबल चमन सोनी, करूणेश कुमार, महिला कांस्टेबल प्रियंका दुबे तथा विद्यालय की महिला शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed