सुरेंद्र सिंह ने संभाला राजकीय हाई स्कूल कोरारा का पदभार पौधारोपण कर ग्रहण किया पदभार।
रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं

जनपद बदायूं,बिसौली राजकीय हाई स्कूल कोरारा में सोमवार को सुरेंद्र सिंह ने प्रधानाचार्य पद का कार्यभार विधिवत रूप से ग्रहण किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।सुरेंद्र सिंह इससे पूर्व राजकीय इंटर कॉलेज, बदायूं में अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता पद पर लगभग ग्यारह वर्षों तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों एवं समर्पण भावना को देखते हुए उन्हें विभागीय पदोन्नति के तहत प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त किया गया है।

पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में उन्होंने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। तथा अपनी माता जी का आशीर्वाद लेकर नए दायित्व की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता, अनुशासन और छात्रों के सर्वांगीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।इस दौरान विद्यालय के स्टाफ और छात्रों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सभी ने आशा व्यक्त की कि सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में विद्यालय नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।