ब्रेकिंग न्यूज़ संवाददाता एम डी न्यूज़ जनपद रामपुर

कांग्रेस के नगर कार्यालय पर युवा कांग्रेस नेताओं का भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं में उत्साह

युवा जब जागरूक और संगठित होता है तो बदलाव निश्चित होता है :- यासिर शाह ख़ां

रामपुर / शहर के कुंचा क़ाज़ी स्थित कांग्रेस नगर कार्यालय पर आज भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री विशाल चौधरी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री पारस शुक्ला तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव श्री अर्सलान अली खां का पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया,
इस अवसर पर पूर्व प्रधान मौज़्ज़म अली खां, शहर अध्यक्ष बाकर अली खां, मोईन पठान, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आरिफ़ अल्वी, यावर खां, शहर विधानसभा अध्यक्ष यासिर शाह खां सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे, अतिथियों का स्वागत फूलमालाओं से किया गया इस दौरान कांग्रेस कार्यालय राहुल गांधी जिंदाबाद और जय कांग्रेस विजय कांग्रेस के जयकारों से गूंज उठा,
बैठक को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी ने कहा कि देशभर में वोट चोरी के मामलों का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है और उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी इस मुद्दे को सड़क से लेकर संसद तक जोरदार तरीके से उठा रहे हैं, ताकि लोकतंत्र की रक्षा हो सके,
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है, उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस संगठन की रीढ़ हैं और उनकी ऊर्जा व समर्पण से स्पष्ट है कि देश राहुल गांधी के नेतृत्व में नए युग की ओर अग्रसर है,
वहीं, प्रदेश महासचिव अर्सलान अली खां ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों की निरंतर मेहनत का परिणाम है कि बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ रहे हैं, उन्होंने कहा कि यह उत्साह संगठन की मजबूती और जनसंपर्क की सफलता का प्रमाण है,
इस अवसर पर युवा कांग्रेस शहर विधानसभा अध्यक्ष यासिर शाह ख़ां ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है, उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि हम राहुल गांधी जी की सोच भारत जोड़ो के विचार को हर गांव हर गली मोहल्ले तक पहुँचाएं, उन्होंने कहा कि युवा जब जागरूक और संगठित होता है, तो बदलाव निश्चित होता है,

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं का आह्वान युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आरिफ अल्वी ने कहा कि वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक कांग्रेस की नीतियों को पहुँचाएं और लोकतंत्र की रक्षा के इस अभियान में अग्रिम पंक्ति में रहें,
इस अवसर पर कार्यक्रम में वारिस मियां, फरीद खां, आशुतोष, फहीम पहलवान, हर्षित रस्तोगी, आमिर साजिद, रूहान खां सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की स्पेशल रिपोर्ट रामपुर से एम डी न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *