रिपोर्ट आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार

मितौली खीरी, 6 अक्टूबर 2025: लखीमपुर खीरी जिले के थाना क्षेत्र मितौली पुलिस चौकी मढ़िया बाजार के निकट खंतादेशू में हरे-भरे आम आदि के वृक्षों को प्री प्लानिंग से काटने को लेकर के भारतीय हिंदू परिषद किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शुक्ला व कार्यकर्ताओं ने उप जिला अधिकारी मितौली मधूसूदन गुप्ता को ज्ञापन सौंपते हुए हो रहे धुआंधार वृक्षों के कटान पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। बताया जा रहा है लगभग इस बाग में कोई भी वृक्ष सुखा हो या फलदाई क्षमता समाप्त हो चुकी हो ऐसा कुछ भी नहीं है। उसके बावजूद भी, जबरदस्त विभागीय तालमेल से 35 आम के वृक्ष, जामुन, सागौन, लिप्टिस आदि के 45 वृक्षों की बाग जिसकी विक्री लगभग 3 लाख के आसपास का सफाया किया जा रहा है। बिना किसी निकासी के भाग से लकड़ी दूसरी जगह डंप की जा रही है। विभागीय खेल का जबरदस्त ताल मेल जारी निकासी के नाम पर सभी व्यवस्थाएं वैधानिक बताई जा रही हैं। कुतुमी आम को कलमी आम बताकर काटा जा रहा है। ऐसे ही यदि पेड़ कटते रहे तो जल्द ही क्षेत्र रेगिस्तान बन जायेगा। ऐसे कैसे हरित क्रांति का सपना साकार होगा। फिलहाल उप जिलाधिकारी मितौली ने कहा है कि आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर भारतीय हिंदू परिषद किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शुक्ल, समाज सेवी अखिलेश मिश्र, पंकज मिश्र सहित काफी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।