रिपोर्ट- शाहिल
जनपद कौशाम्बी के चरवा थाना अंतर्गत नगर पंचायत चरवा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा विराट दंगल का आयोजन किया गया इस दंगल के आयोजन मेला प्रबंधक रवि पांडेय, विक्रम तिवारी, गोपाल पांडेय, मस्ताना भाई , राजू पासी आदि लोग मौजूद रहे, दंगल में कौशाम्बी जनपद के अतिरिक्त बांदा, प्रतापगढ़, प्रयागराज आदि नजदीक जनपद के पहलवानों ने शिरकत की दंगल में बहुत सारी कुश्ती हुई अंत में दंगल चैंपियन राजेश पहलवान बने और द्वितीय चैंपियन गोलू पहलवान सैय्यद सारावां और तृतीय चैंपियन सुधीर पहलवान रहे दंगल में सभी पहलवानों ने अपने कुश्ती कौशल का प्रदर्शन किया।
