एम डी न्यूज़ चैनल रिपोर्टर प्रमोद कुमार लखनऊ थाना विभूति खंड लखनऊ पॉलिटेक्निक चौराहे पर पान मसाले की दुकान पर का व्यापार कर रहा व्यक्ति जिनका नाम जितेंद्र कुमार मिश्रा या व्यक्ति दुकान बंद करके घर की ओर जा रहे थे कि रास्ते में देवा और फतेहपूर्वा के बीच रोड पर कहीं पर झोला गिर गया जिसमें कुछ सामान कुछ नगदी थे जितेंद्र मिश्रा आज हमारे उनसे मुलाकात हुई तब बताने लगे की भैया कल रात को जा रहे थे घर की तरफ के रास्ते में समान गिर गया मेरा जिसमें कुछ नगद थे और कुछ कपड़े थे जितेंद्र मिश्रा की गाड़ी संख्या है up32qn3419 और इनका मोबाइल नंबर है 9415854626 अत आप सभी नागरिकों से निवेदन है की जो कोई भी व्यक्ति मेरा खोया हुआ सामान वापस करेगा उसको उचित इनाम दिया जाएगा
