——–न्यूज़ स्क्रिप्ट रिपोर्टर: हिमांशु राज, एम.डी. न्यूज़, अंबिकापुर जिला सरगुजा, छत्तीसगढ़वॉयस ओवर:अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक ___ (वार्ड का नाम संत गहिरा गुरु वार्ड वार्ड क्रमांक 46) में रहने वाली महिलाओं ने ने अपने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) से संबंधित गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। महिलाओं का कहना है कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति तो मिल गई थी, लेकिन आज तक उनके आवास का निर्माण पुरा नहीं किया गया है।उन्होंने बताया कि योजना का लाभ उन्हें वर्षों पहले स्वीकृत हुआ था।स्थानीय स्तर पर कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उनका आवास निर्माण कार्य पूरा कराया जाए ताकि वे भी प्रधानमंत्री आवास योजना का वास्तविक लाभ प्राप्त कर सकें।बाइट (:“मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम तो मिल गया, लेकिन आज तक घर नहीं बना। कई बार आवेदन देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।”रिपोर्टर लिंक:सरकार की सबसे बड़ी जनकल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अगर पात्र हितग्राहियों तक नहीं पहुँच रहा है, तो जिम्मेदार अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेना चाहिए।
