एम डी न्यूज़ बरेली मौलाना तौकीर रजा पर हो सकती है पुराने मामले मे भी कार्यवाही,कोर्ट में 14 अक्तूबर को सुनवाई। बरेली में बवाल कराने के आरोपी मौलाना तौकीर रजा को साजिशकर्ता के रूप में नामजद किया गया है।जेल में बंद मौलाना तौकीर रजा खां का जेल से निकलना मुश्किल नजर आ रहा है। कोतवाली मे बरेली बवाल के दिन दर्ज नौ अन्य मुकदमों में साजिशकर्ता के रूप में तौकीर को नामजद किया गया है। इन मुकदमों के विवेचकों ने तौकीर का वारंट बी फतेहगढ़ जेल में दाखिल किया है। मौलाना की तलबी 14 अक्तूबर को की जानी है। 2010 से मौलाना तौकीर का नाम कई बार उछलता रहा है,इसके अलावा वर्ष 2019 में सीएए एनआरसी मामले में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने का मामला अभी तक कोतवाली में प्रचलित था। सत्ता धारियों का मौलाना पर हांथ होने के कारण कभी कार्रवाई नहीं हो सकी।अब 14 अक्तूबर बरेली कोर्ट में तारीख की सुनवाई लगाई गई है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मौलाना तौकीर रजा से संबंधित सभी मुकदमों में विवेचना से लेकर गिरफ्तारी तक उच्च अधिकारियों की देखरेख में चल रही है। निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई की जायेगी। रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़बरेली

