ब्रेकिंग न्यूज़ संवाददाता एम डी न्यूज़ जनपद रामपुर —–रामपुर रजा पुस्तकालय महोत्सव रामपुर रज़ा पुस्तकालय एवं संग्रहालय, रामपुर के 251वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में दिनांक 03.10.2025 से 07.10.2025 तक आयोजित होने वाले द्वितीय रामपुर रजा पुस्तकालय महोत्सव का शुभारंभ माननीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश एवं अध्यक्ष, रामपुर रजा पुस्तकालय बोर्ड श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। थाइस अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय संवाद “संगम वसुधैव गांधी : तुलसी युग में स्वराज उद्घोष” में देश के प्रख्यात इतिहासकारों ने प्रतिभाग कर अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर पुष्कर मिश्रा निर्देशक रामपुर राजा लाइब्रेरी पुस्तक कर ले



