*गुफरान खान रिपोर्टर

मोहमदी देश की प्रसिद्ध साहित्यिक संस्था कथा कुंज साहित्य परिषद द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन सह सम्मान समारोह -2025 का. देश -विदेश से चयनित कवियों और कवयित्रीओं के पावन सम्मेलन और अद्भुत काव्य पाठ का गवाह बनी महाभारत कालीन और ऐतिहासिक मोहम्मदी की पावन धरती. संस्थापक गोविन्द गुप्ता जी और पूरी टीम ने कोई कसर नहीं छोड़ी कार्यक्रम को अद्भुत और अविस्मरणीय बनाने में. आदरणीया डॉ नीमा पंत जी ब्रॉन्ड अम्बेसडर की सकारात्मक भूमिका रही. प्रोफेसर सुदीप कुमार जी की पावन स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में देश -विदेश की हस्तियों के साथ हीं साहित्यिक और सामाजिक सक्रिय विभूतिओं ने भाग लिया. पटना से आयी आर जे और बेहतरीन संचालिका श्वेता सुरभि जी ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज़ में कार्यक्रम को संचालित किया और अपनी हाजिर जवाबी से मन मोह लिया. वरिष्ठ कवयित्री मंजू श्रीवास्तव, अमेरिका ,इति शिवहरे,राधा गुप्ता, पी के सिंह, कवि डॉ प्रीतम कुमार झा, विकास मिश्र सागर,रानी गुप्ता, रीमा सिन्हा, रंजना डोगरा,श्री पांडे जी, संध्या त्रिपाठी, शिप्रा जी, सारिका सरल, मीनू कुमार, मणि अग्रवाल,इति शिवहरे, आकृति विज्ञा अर्पण रानी गुप्ता, रीमा सिन्हा, सुरभि सिंह,मीनू कुमार के साथ पीके सिंह,विकास मिश्र व अन्य कवियों ने ऐसा वातावरण तैयार किया की देर रात तक श्रोतागण काव्य गंगा में गोते लगाते रहे. सभी को सम्मानित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री लोकेन्द्र प्रताप सिंह जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज जी और छोटी काशी के चेयरमैन श्री विजय शुक्ल जी ने नगर पालिका चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा ने सबको शुभकामनायें दी. व सम्मानित किया कार्यक्रम से पहले सभी आगंतुक कवियों और कवयित्रीओं को मोहम्मदी का भ्रमण भी कराया गया.यह कार्यक्रम हमेशा के लिय अनुशासन, सकारात्मकता और काव्य गरिमा के लिए याद किया जायेगा कार्यक्रम में विशेष सहयोगी, श्यामू गुप्ता, प्रशांत मिश्र, प्रशांत सिंह,अखिलेश गुप्ता, हरेंद्र वर्मा,सचिन गुप्ता, रजनी सैनी ,शिवम राठौर, रमेश गुप्ता, बाबूराम पाठक,चरनजीत सिंह,मेराज खा, यूनिवर्सल बुक,राममोहन रस्तोगी, रामजी गुप्ता, आदि उपस्थित रहे,।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *