MD News kannauj तुलापूर्वा दुग्ध उत्पादन एसोसिएशंस उमर्दा कन्नौज किसान सम्मान समारोह मुख्य हेड मानवेंद्र सिंह भदौरिया कानपुर जोनल लखनऊ हेड तुलापूर्वा दूध उत्पादक एसोशिएशन वार्षिक साधारण सभा उमर्दा कन्नौज। इस सभा में अमूल डेयरी की तरफ से जोनल अधिकारी मानवेंद्र सिंह भदौरिया राम सिंह पाल mpo व डॉ राजेश परासत किसानों को दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए व भैंसे में अनेक प्रकार की बीमारियों जानकारी व उपचार के बारे में विस्तृतजानकारी दी वह किसानों के लिए उत्साह वरधन के लिए करने के लिए उपहार वितरण किया इस सभा की अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र सिंह पूर्व प्रधान सचिव संजीव कुमार अध्यक्ष सर्वेश कुमार विकास यादव अनुपम कुमार सुमित कुमार अजीत यादव राकेश कुमार रजोल यादव मनीष कुमार अवधेश कुमार प्रवेश पाल गुड्डू यादव आज लोग इस सभा में कुशलता पूर्वक भाग लिया जिसके सचिव संजू यादव आदि लोग मौजूद रहे रिपोर्टर धर्मेंद्र सिंह


