*एम, डी न्यूज़। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के एंव थानाध्यक्ष भौराकलां मानवेन्द्र सिंह भाटी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 07.10.2025 को थाना भौराकलां पुलिस कुरावा-जैतपुर मार्ग तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान कुरावा की तरफ से एक मोटरसाईकिल पर सवार 02 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी से चैकिंग के लिए रूकने का इशारा किया गया। मोटरसाईकिल सवार चैकिंग के लिए नही रुके तथा तेजी से वापस मुडकर भागने लगे हडबडाहट मेें मोटरसाईकिल असंतुलित होकर गिर गयी। मोटरसाईकिल सवार मोटरसाईकिल को वहीं छोडकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए खेतों में भागने लगे। अभियुक्तों द्वारा की गयी फायरिंग में पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम ने भी फायरिंग रेंज में घुसकर जवाबी फायरिंग की जिसमें एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया तथा उसका साथी अभियुक्त फरार हो गया। थाना भौराकलां पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कांबिग की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध तंमचा,315, बोर 01, खोखा कारतुस व चोरी के उपकरण बरामद किये गए। पुलिस द्वरा पुछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम अरशद पुत्र इश्तयाक निवासी ग्राम नवाबगढ़ी थाना सरधना मेरठ। व फरार अभियुक्त का फ़िरोज़ पुत्र रियाज़ू निवासी मोहम्मद किला थाना सरधना मेरठ बताया। थाना भौराकला पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
