फतेहाबाद कस्बे में शरद पर्णिमा के अवसर पर टेस झांझी परंपरा का निर्वहन किया गया। युवाओं ने फुट का विशाल टेसू बनाकर उसकी बारात निकालीऔर विवाह के बाद पुतले का दहन किया।
मोहल्ला मिश्रान में तैयार किए गए इस टेसू को पूरे बाजार में धुमाया गया। पारंपरिक रीति रिवाजों के अनुसार टेसू का विवाह संपन्न कराया गया जिसके बाद उसे एक निर्धारित स्थान परले जाकर जला दिया गया।
टेसू झांझी की यह पंरपरा प्रेम बलिदान और उत्सव की लोककया को दर्शाती है किशेर उम्र के लङके लङकियां इस रनेल केमाहयम से इस प्राचीन रीति का उत्सव मनाते हैं जिस में टेसू और झांझी का विवाह शरद पूणिॅमा की रात को होता है।
स्थानीय निवासी योगेश प्रजापति ने बताया कियह पंरपरा उनकेक्षेत्र में हर वर्ष धूमधाम से मनाई जाती है। उन्होंने कहा कियह हमारी बरसों पुरानी पंरपरा हैं जिसे औने वाली पोढ़ी को समझना चाहिए।
इस आयोजन के दौरान महेश,बंटू,नमन,धर्मेंद्र,योगेश,सुरेश,ललित,सोनू,नीतेश और सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
एम डी न्यूज रिपोर्टर कृष्णा प्रजापति
फतेहाबाद आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *