पशुधन विकास मंत्री व केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया स्वदेशी मेले का उद्घाटन।

रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं

बदायूँ , 09 अक्टूबर। प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह व केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने गुरुवार को बदायूं क्लब बदायूं में यू0पी0 ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 का फीता खोलकर उद्घाटन किया। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री ने कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना साकार होगी। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि आज का भारत किसी के सामने झुकने वाला भारत नहीं है। मेला आगामी 18 अक्टूबर तक संचालित रहेगा।

जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने मेले में लगाए गए स्टॉल का अवलोकन कर उसे सराहा।प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों की गुणवत्ता टिकाऊ है। भारतवासी स्वदेशी अपनाएं, स्वदेशी को महत्व दें और आगे बढ़ाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देश की सुरक्षा व संप्रभुता से कोई समझौता नहीं किया और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का मानना है

कि अमेरिका के उत्पादों का मुकाबला स्वदेशी उत्पादों से हो तथा मेक इन इंडिया की परिकल्पना साकार हो।केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज का भारत किसी के सामने झुकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि जनपद, प्रदेश व देशवासी स्वदेशी अपनाकर देश को आगे बढ़ने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि आज भारत के उत्पादों की साख विदेशों तक है। यह मेला प्रधानमंत्री की वोकल फार लोकल मंत्र को बढ़ावा देने के लिए है।मेले में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इससे पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री, प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री, जिलाध्यक्ष भाजपा अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने मेले में लगाए गए स्टॉलों का एक-एक कर अवलोकन किया व उत्पादों के बारे में जानकारी लेकर उसे सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *