सुनीता सोनी और राजू सोनी के काले कारनामों का चांदनी श्रीवास्तव ने किया खुलासा।

चांदनी श्रीवास्तव ने सुनीता सोनी और राजू सोनी को कहा दोनों बंटी और बबली।

सुनीता सोनी के संगठन से जुड़ी तमाम महिलाएं भौं रही शामिल।

सुनीता सोनी और राजू सोनी से पीड़ित व्यक्तियों के साथ मिलकर आज उनकी कई चीजों पर चर्चा कर उनके द्वारा अनैतिक कार्यों का खुलासा किया गया-चांदनी श्रीवास्तव ।

वाराणसी न्यू जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आज दिनांक 9.10.2025 को रथ यात्रा स्थित राहिल रेस्टोरेंट में सुनीता सोनी और राजू सोनी से पीड़ित व्यक्तियों के साथ मिलकर आज उनकी कई चीजों पर चर्चा कर उनके द्वारा अनैतिक कार्यों का खुलासा किया गया और सभी संस्था के पदाधिकारियो ने उनके द्वारा किये गए कई मुद्दों पर खुलासा कर उन पर कई तरह आरोप लगाए किसी भी रेस्टोरेंट या किसी पार्किंग या किसी भी जगह जब भी कोई बवाल करना होता है अपने पति के संग बैठकर घर में चार दिन पहले से प्री प्लानिंग करती हैं और साथ ही जमीन दिलाने के नाम पर संग में मिलकर बिजनेस करने के नाम पर कई करोड़ रुपए का गमन की हुई है लोहता थाना अंतर्गत की एक लड़की उसका भी पैसा और मोबाइल रख ले जिनको अभी तक उन्होंने लौटाया ही नहीं जगह-जगह व्यापारियों को जाकर परेशान करना बाहर से आए व्यापारी अगर अपना व्यापार करते हैं हो तो उनको होटल में जाकर भी ऑन करना परेशान करना ऐसे ना जाने कितने वीडियो फोटोस अधिकारी महोदय को दे दिया गया है इनके द्वारा समाज में किए गए कार्यों का पर्दाफाश ना हो तो यह बड़े व्यापारियों को फसाने में लग गई हैं लेकिन इनके फसाने से कोई 35 साल 40 साल पुराने व्यापारी का नाम नहीं खराब होगा या किसी महिला संगठन का नाम नहीं होगा जब से सुनीता सोनी व्यापार मंडल में जुड़ी इसका अनैतिक कार्यों में मन बढ़ता गया इनको शासन प्रशासन का भी किसी प्रकार का डर नहीं है गुंडा एक्ट लगने के बाद शहर भर में उत्पीड़न इनका जारी है जब तक ऐसी महिलाओं को सजा नहीं मिलेगी तब तक ऐसे लोगों का मन बढ़ता रहेगा दीपा गौड़ नाम की महिला का भी पूरी तरीके से घर खराब कर दी अर्चना सेठ भी इन्हीं के साथ जुड़ी महिला थी वह भी इनका साथ छोड़ दी उनकी नियतियों को देखकर उनसे अनैतिक कार्य कराने लगी थी तो यह लोग भी उनके साथ छोड़ दें डॉली चक्रवर्ती जिनका नाम ली है वह भी इन्हीं के संग जुड़ी थी उनके घर महिलाओं को ले जाकर मारपीट पर उतारू हो गई से न जाने कितने अनैतिक कार्य हैं जिसको लिखना संभव है इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से चांदनी श्रीवास्तव , डॉली चक्रवर्ती, निर्मला देवी, सुमन सिंह, अर्चना सेठ, दीपा गौड़,शकुंतला प्रजापति सभी पीड़ित महिलाओं के साथ आज यह पत्रकार वार्ता किया गया।

By MD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *