MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

मिशन शक्ति फेस-5 के अन्तर्गत थाना भोपा की एन्टी रोमियों टीम द्वारा द्वारा मु0अ0सं0 333/25 धारा – 62/64(1)/74/75(2)351(3) बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार।
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मुजफ्फनगर SSP संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस SP देहात आदित्य बंसल क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेई एवं प्रभारी निरीक्षक भोपा मुनीश कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 09-10-2025 को थाना भोपा पर वादिया द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उन्होने बताया कि इमरान पुत्र बाबू मुनीम निवासी ग्राम भण्डूरा थाना सिखेडा मु0नगर द्वारा उनकी नाबालिक पुत्री के साथ छेड खानी व दुष्कर्म का प्रयास किया गया प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना भोपा पर तत्काल मु0अ0स0 333/25 धारा – 62/64(1)/74/75(2)351(3) बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया व अभियुक्त की यशाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। मिशन शक्ति 5 अभियान के अन्तर्गत थाना भोपा की एन्टी रोमियो टीम प्रभारी म0उ0नि0 सुश्री अजय यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त इमरान पुत्र बाबू मुनीम निवासी ग्राम भण्डूरा थाना सिखेडा मुजफ्फरनगर को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता—
1. इमरान पुत्र बाबू मुनीम निवासी ग्राम भण्डूरा थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण—
1– म0उ0नि0 सुश्री अजय यादव थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
2 उ0नि0 श्री सत्येन्द्र सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
3 म0का0 926 शिवानी यादव थाना भोपा, मुजफ्फरनगर