ब्यूरो सुजीत कुमार
जनपद गोंडा की रहने वाली तारा देवी पति दिनेश कुमार जो की कानपुर की रहने वाली हैं या अपने बेटी की शादी गोंडा में कमल किशोर पुत्र स्वर्गीय पिल्लन प्रसाद जो गोंडा निवासी ग्राम रानी पुरवा जानकीनगर थाना कोतवाली जिला गोंडा में रहते हैं उनके यहां किया था कमल किशोर पुत्र स्वर्गीय पिल्लान प्रसाद के यहां किया था जो कि अब मेरी पुत्री को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान तथा मारा पीटा करते हैं तथा घर से निकाल दिया जिसको लेकर मैं महिला थाना गोंडा में दिनांक 3.10.2025 को प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर कार्रवाई हेतु प्रार्थिनी व उसके पुत्री 6:10 2025 को समय 10:00 बजे बुलाया गया था प्रार्थिनी की मां सुबह 10:00 बजे वहां पर पहुंच गई उसके बाद कमल किशोर को फोन करके बुलाया गया कमल किशोर अपनी बात बता रहे थे उसके बाद प्रार्थिनी की मां ने अपनी बात बताने की कोशिश की वैसे ही महिला सिपाही आरती शुक्ला अपना पुलिसिया रोब दिखाते हुए प्रार्थिनी की मां को अनुसूचित जाति कहकर कहां भाग जा नहीं तो तुझे थप्पड़ थप्पड़ मारूंगी इसके बाद आरती शुक्ला ने प्रार्थिनी की मां को बाहर से घसीटते हुए कंप्यूटर रूम में ले जाकर थप्पड़ों से मारा जिससे प्रार्थिनी की मां को गंभीर चोट आ गई आरती शुक्ला ने कहा की तुम नीचा जाति कर होकर इतना बढ़ गई हो मैं तुम्हारे ऊपर इतना मुकदमा लिखवा दूंगी कि तुम दौड़ते दौड़ते मर जाओगी उसके बाद किसी तरीके से प्रार्थिनी की मां महिला थाने से बाहर आई और उसको कांस्टेबल आरती शुक्ला ने इस तरीके से मारा पीटा कि वह जाकर डॉक्टर के यहां बेहोश हो गई एक तरफ हमारे सूबे के सरकार मिशन शक्ति 5.0 का लगातार पूरे उत्तर प्रदेश में हर थानों पर मिशन शक्ति का कार्यक्रम किया जा रहा है हमारे देवीपाटन मंडल के आईजी अमित पाठक भी लगातार मिशन शक्ति के तहत जगह-जगह लोगों को मिशन शक्ति के बारे में जागरुक कर रहे हैं मगर महिला थाना गोंडा का यह हाल देखिए की महिला कांस्टेबल के द्वारा किसी भी और कोई भी औरत अपनी तहरीर लेकर जाती है तो उसके साथ गलत व्यवहार किया जाता है महिला थाना की इंस्पेक्टर की मिली भगत से महिला थाने का खेल बहुत दिनों से चल रहा है अब इस पर देखिए कि हमारे पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल का महिला थाना के कांस्टेबल आरती शुक्ला के ऊपर क्या कार्रवाई होती है कि नहीं आरती शुक्ला का कहना है कि मेरा कुछ नहीं होगा मेरे ऊपर बड़े ऑफिसर का हाथ है और कहती है ज्यादा बोली तो झूठे मुकदमे मैं फंसा फसाकर जेल भेज दूंगी और पूरे परिवार को जेल भेज दूंगी
