रिपोर्टर दीपक कुमार जनपद मथुरा के कस्बा बाजना में पत्थरमंडी चौराहे पर आज सुबह 9:00 बजे तेज स्पीड में आ रहे ट्रैक्टर ने धीमी गति से जा रही स्कूटी को टक्कर मारी।स्कूटी। पर ड्राइवर के साथ एक महिला भी थी जो नौहझील में अध्यापक थी ट्रैक्टर चालक कानेका भर्तियां का रहने वाला है महिला को पास के आजनौथ गांव के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। महिला की गंभीर चोटें आई है। महिला दर्द से तड़प रही थी ।वहां पर स्थानीय लोग के सामने घटना हुई थी लोगो का कहना है इसमें ट्रेक्टर ड्राइवर की गलती थी वो स्पीड से ट्रैक्टर चला रहा था।


