*लखनपुर टपरकेला के डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में आज एन्नूएल फंक्शन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रनिंग कॉम्पीटिशन रखा गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।*अक्षय कुमार और उमाशंकर ने जीते पुरस्कार*रनिंग कॉम्पीटिशन में अक्षय कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि उमाशंकर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी गई।*कंप्यूटर साइंस के टीचर ने दी जानकारी*कंप्यूटर साइंस के टीचर अनुराग केसरवानी ने छात्रों को कंप्यूटर और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को अपने उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया।*बच्चों से बातचीत*स्कूल के शिक्षकों ने छात्रों से उनकी हॉबीज के बारे में बातचीत की। अक्षय कुमार और उमाशंकर ने अपनी हॉबीज के बारे में बताया और अपने शौक को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।*छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना*स्कूल के शिक्षकों और प्रशासन ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।मोबाइल नंबर: 7879009598 (देवेंद्र मरकाम, एमडी न्यूज ब्यूरोचिप सरगुजा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *