जनपद मुजफ्फरनगर के सभी थाना क्षेत्र में थाना समाधान दिवस पर सुनी गई लोगों की फरियादMD News बहुआयामी सामाचार चैनलजिला ब्यूरो प्रमुख रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगरआज जनपद मुज़फ्फरनगर के सभी थाना क्षेत्र में सुनी गई लोगों की फरियादDM श्री उमेश मिश्रा, SSP श्री संजय कुमार वर्मा एवं CDO श्री कमल किशोर कंडारकर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना भोपा पर समाधान दिवस के दौरान जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को किया गया निर्देशितथाना बुढ़ाना में SDM अपूर्वा यादव वह थाना प्रभारी सुभाष अत्रि जी द्वारा लोगों की फरियाद सुनी गई
