मैगलगंज (खीरी) – औरंगाबाद के कटरा कुँआ मोहल्ले निवासी छोटे राठौर अत्यंत गरीबी में जीवन यापन कर रहे हैं। उनके परिवार में चार छोटे बच्चे हैं और स्वयं छोटे राठौर भी गंभीर रूप से बीमार रहते हैं।

हाल ही में सोशल मीडिया पर छोटे राठौर की दयनीय स्थिति को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हुई। मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी (डीएम) खीरी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

डीएम के आदेश पर जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने त्वरित पहल करते हुए राशन और दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं अंकित त्रिवेदी के माध्यम से छोटे राठौर के घर भिजवाईं।

इतना ही नहीं, पूर्ति अधिकारी ने स्वयं छोटे राठौर से फोन पर बात कर उनकी स्थिति की जानकारी ली और उन्हें एक सप्ताह के भीतर अंत्योदय कार्ड बनाए जाने का भरोसा भी दिलाया।

डीएम के निर्देशानुसार लेखपाल को भी मौके पर भेजा गया, ताकि परिवार की आवश्यकताओं और पात्रता की जानकारी लेकर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।

इसके अलावा स्वास्थ विभाग व पंचायती विभाग को भी पूरी सहायता हेतु मदद के लिए निर्देशित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *