
एम, डी न्यूज़। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
मुजफ्फरनगर रामराज।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के एंव थाना प्रभारी रामराज रवेन्द्र यादव के निर्देशन मे वारंटी व वाछिंत अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 12 10.2025 को थाना रामराज पुलिस टीम उप निरीक्षक राजकुमार त्यागी, कांस्टेबल विनोद कुमार, व कांस्टेबल धवेरन्द्र सिंह, आदि ने 01, वारंटी अभियुक्त ओमपाल पुत्र लेखा सिंह निवासी नयागांव थाना रामराज मुजफ्फरनगर, को दबिश देकर उसके मकान से गिरफ्तार किया गया है थाना रामराज पुलिस द्वारा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

रिपोर्ट-रुखसीदअहमद