बिंग ब्रेकिंग न्यूज…
कोतवाली धौरहरा क्षेत्र ग्राम कारौहा निवासी अन्नुलाल पुत्र स्वर्गीय कल्लू तिवारी अपने खेत को देखने जा रहा था तभी पुरानी रंजिश के चलते राजेश तिवारी,हर्षित तिवारी और शायद राकेश तिवारी ने अकेले पाकर गोलियों की बौछार कर दी , जिसमें एक गोली सीने पर लगी, दूसरी गोली कमर पर , तीसरी गोली बाएं हाथ पर लगने के बावजूद भी घायल अन्नू लाल अपने खेत से किसी तरह भाग कर 18 किलोमीटर दूर ग्राम नौरंगाबाद ननिहाल के दरवाजे के सामने जाकर गिर पड़ा जिसे आनन फानन जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी ले जाया गया, जिसमें डॉक्टर ने हालात को देखते हुए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है जिसका प्रमाणिक वीडियो मौजूद है वीडियो में गोली बारी करने वालों के नाम अपने मुख से बता रहा है।
रिपोर्टर, निर्मल कुमार शुक्ला
खजुहा सेंटर खीरी

