
रिपोर्ट हरेन्द्र प्रताप सिंह
एमडी न्यूज़ बिजुआ
बिजुआ खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के बिजुआ विकास खंड के भीरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने रविवार को अपना शताब्दी वर्ष समारोह मनाया। इस अवसर पर एक पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह पथ संचलन छाजू राम केन ग्रोवर्स इंटर कॉलेज भीरा से शुरू हुआ। स्वयंसेवक अनुशासित पंक्तियों में भीरा मैन चौराहे से होते हुए नगर पंचायत तक पहुंचे।
इस पथ संचलन में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा और समाज के प्रति समर्पण का संदेश दिया। पलिया खंड के बौद्धिक प्रमुख धनुष धारी जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्र की सेवा को सर्वोच्च कार्य बताया। उन्होंने अनुशासन, समर्पण और सामाजिक जिम्मेदारी के माध्यम से राष्ट्र की प्रगति पर जोर दिया।

स्वयंसेवकों ने भीरा की गलियों और बाजारों से अनुशासित रूप से संचलन किया, जिसे स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक देखा और राष्ट्रीय सेवा के प्रति समर्थन व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में खंड कार्यवाह बिजुआ गौरव सिंह, मां शारदा मंडल अध्यक्ष शशि धर शुक्ल, बिजुआ भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, भीरा गन्ना समिति अध्यक्ष राकेश सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजवीर राज, मंडल महामंत्री बिजुआ सतीश गौतम व आदित्य मोहन शुक्ल, पीयूष अग्रवाल, एम पैक्स अध्यक्ष बस्तौली अवधेश मिश्रा और मंडल उपाध्यक्ष रमेश वर्मा सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित थे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भीरा कोतवाल गोपाल नारायण सिंह और उनकी टीम भी पूरे पथ संचलन के दौरान मौजूद रही।
कार्यक्रम का समापन छाजू राम केन ग्रोवर्स इंटर कॉलेज में हुआ, जहाँ सभी स्वयंसेवकों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रभक्ति और सेवा के संकल्प को दोहराया।
पूरी खबर विस्तार से पढ़े
mdnews||update
रिपोर्ट हरेन्द्र प्रताप सिंह