एम, डी न्यूज़। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के एंव प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली दिनेश चंद बघेल के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 12.10.2025 को थाना खतौली पुलिस द्वारा गंगनहर पटरी पर चेकिंग की जा रही थी , तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चोरी की घटना कारित करने वाला अभियुक्त चोरी की गाड़ी से पुनः कोई घटना कारित करने की फिराक में आ रहा है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर और अधिक सघनतापूर्वक चेकिंग शुरु कर दी गयी । कुछ समय पश्चात एक ईको गाड़ी तेज गति से आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया तो वह नहीं रुका । पुलिस टीम द्वारा गाड़ी की घेराबंदी करने का प्रयास किया गया तो चालक गाड़ी को मुख्य मार्ग से उतार कर कच्चे रास्ते पर जंगल की तरफ भागने लगा । पुलिस टीम द्वारा गाड़ी का पीछा किया गया । कुछ दूरी पर जाकर कच्चा रास्ता होने के कारण बदमाश की गाड़ी गड्ढे में पहिया गिर जाने के कारण गाड़ी फंस गई जिसमें एक व्यक्ति गाड़ी से उतर कर पुलिस टीम पर फायर करता हुआ जंगल की तरफ भागने लगा बदमाश की फायरिंग से पुलिस टीम बाल बाल बची तो पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए। फायरिंग करनी शुरू कर दी जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गई जिसमे बदमाश घायल हो गया घायल बदमाश को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर बदमाश ने अपना नाम अरशद पुत्र बसारत अली निवासी पीरजादगान कस्बा व थाना सरधना मेरठ बताया। बदमाश के कब्जे से एक ईको कार 01 तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना खतौली पुलिस द्वारा बदमाश के खिलाफ अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है