* एम, डी न्यूज़। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट। मुजफ्फरनगर, तितावी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं क्षेत्राधिकारी फुगाना के नेतृत्व में आज दिनांक 12.10.2025 को थाना तितावी मिशन शक्ति टीम द्वारा पुलिस ने मुठभेड के दौरान शातिर किस्म के 06 ट्रांसफार्मर चोर 1. आरिफ पुत्र हाकम निवासी खारी कुँआ, कालिन्द चुँगी कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ। 2. राशिद पुत्र इरफान निवासी मौहल्ला बूढाबाबू कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ। 3. समीर पुत्र इस्लाम निवासी मौहल्ला अशोक बिहार बडी मस्जिद के पास 30 फुटा रोड, लोनी।4. अरशद पुत्र इस्लामूद्दीन निवासी शेखपुरी, भोला रोड, थाना जानी जनपद मेरठ। 5. सोनू पुत्र राम लखन निवासी सन्तपुरा गली नं0 03 गोविन्दपुरी, मोदीनगर। 6. जानू पुत्र जलालूद्दीन अस्थाई पता-मक्का मस्जिद के पास, किदवईनगर, मोदी नगर,।7.इरशाद पुत्र कालू निवासी किदवईनगर, मोदी नगर,। 8.अलीशेर पुत्र नामालूम निवासी मवाना जनपद मेरठ,मौके से फरार को ट्रांसफार्मर चोरी के उपकरण व माल के गिरफ्तार किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *