बदायूं उसावा बदायूं उसैत रोड पर चल रहीं अवैध रोडवेज बसें, टेंपो ईको, संचालित डग्गामार वाहनों को रोकने हेतु बस मालिकों ने जिला बस आपरेटर यूनियन अध्यक्षओमकार सिंह के नेतृत्व में एआरटीओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर एआरटीओ, प्रशासन, एवं पीटीओ को ज्ञापन सौंपा।

रिपोर्टर
प्रदीप पाण्डेय
बदायूं

बदायूं 13 अक्टूबर 2025 आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्राइवेट बस स्टैंड पर बदायूं उसावां ,बदायूं उसैत बस ऑपरेटर्स की एक बैठक जिला बस आपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में बस ऑपरेटर एवं स्टाफ ने बताया की दिनांक 29.8.2025 को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्री अमरीश कुमार ने बदायूं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम बदायूं को एक पत्र लिखकर अवगत कराया था। कि बदायूं उसावां ,बदायूं उसैत रूट पर संभागीय परिवहन प्राधिकरण बरेली द्वारा आपको केवल आठ अनुज्ञा पत्र जारी किए हैं। और केवल यही 8 बसें उक्त रूटों पर संचालित हो सकती हैं। परंतु इसके विपरीत अनगिनत बसें बाहर के डिपो की अवैध संचालित हो रही है कृपया इन अवैध वसों का संचालन रुकवाया जाए। (पत्र की छाया प्रति संलग्न है)


इस पत्र के बाद भी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम बदायूं ने अभी तक इन अवैध बसों को संचालन नहीं रोका गया है।
बैठक के बाद बस ऑपरेटर्स जिला बस आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय पहुंचे और वहां पर प्रदर्शन करते हुए इन अवैध बसों का संचालन रोकने के लिए एक ज्ञापन एआरटीओ प्रशासन श्री रामबचन गुप्ता एवं पीटीओ श्री अभिनव चौधरी को सौंपा ।


एआरटीओ प्रशासन गुप्ता जी ने कहा कि जो बसे अवैध आपके रोड पर चल रही है उनकी लिस्ट आप हमें दें हम निश्चित रूप से उनका संचालन रुकवाएंगे इस पर जिला बस आपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि हम दो दिन के अंदर जो अवैध बसें उक्त रूटों पर संचालित हो रही है उनके नंबर आपको दे देंगे।
बैठक में ज्ञापन देने वालों में मिंटू गुप्ता सुकेंद्र सिंह ,वाजिद अली ,भारत गुप्ता रामू गुप्ता, शराफत हुसैन, हसन खान श्याम कुमार सिंह, विनोद कुमार, फन्ने त्रिवेंद्र कुमार ,राम प्रकाश, नेत्रपाल राजीव कुमार, राजू जैन, इरशाद अली रियासत खान, राजकुमार सिंह रामकुमारसिंह आदि मालिकान व स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *