रिपोर्ट मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा।
बाराबंकी।जी एस आर सी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड आयुर्वेद कंपनी में शामिल होने वाले एक एक सदस्य को कंपनी द्वारा उनके सपनों की बाईक, कार व मकान मुहैया कराना मेरी प्राथमिकता होगी।उक्त विचार कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आर सी यादव ने रविवार को देवा विकासखंड स्थित न्यू विकास हाईस्कूल मैनाहार में आयोजित बाईक विजेता सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी का मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक घर से बीमारी और बेरोजगारी को भगाना।अवसर था जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव की भतीजी संगम यादव के बाईक प्राप्तकर्ता सम्मान समारोह का।

आपको बताते चलें कि संगम यादव ने तीन माह के अंदर एक सौ लोगों तक कंपनी के प्रोडेक्ट पहुंचाकर कंपनी की अहर्ता पूरी की जिसके उपलक्ष्य में कंपनी द्वारा आज होंडा कंपनी की एक्टिवा स्कूटी प्रदान कर कंपनी के जनक आर सी यादव द्वारा सम्मानित किया गया।स्कूल के प्रबंधक व जनकल्याण किसान एसोसिएशन के मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा की अध्यक्षता व कंपनी की प्रथम महिला बाईक विजेता ऊषा सिंह के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम का कुशल संचालन बोर्ड मेंबर राम फल ने किया।वहीं जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव के संयोजन में दर्जनों पत्रकारों ,अध्यापकों,छात्र छात्राओं, जनकल्याण किसान एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अन्य अतिथियों सहित समारोह में पधारे सभी सैकड़ों महिला- पुरुषों को मैनेजिंग डायरेक्टर श्री यादव द्वारा फूल माला पहनाकर एवं जी एस आर सी कंपनी की एक एक लीवर टॉनिक भेंटकर सम्मानित किया गया।सर्व प्रथम मैनेजिंग डायरेक्टर श्री यादव व बाईक विजेता संगम यादव एवं उनकी माता सिरमता देवी के ऊपर कंपनी कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा व फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।कार्यक्रम का समापन अध्यक्षता कर रहे प्रमोद कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर तथा संगम यादव को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए किया।