लखीमपुर खीरी।
प्राचीन ऐतिहासिक दशहरा मेला के दशम दिवस पर “अवध संध्या” के साथ जब सुरों का झरना बहा, तो मेला मंच मानो लोक परंपराओं और सांस्कृतिक आभा से जगमग हो उठा। भारतीय अवधी समाज के संयोजन में आयोजित यह संध्या अवध की लोकसंस्कृति, मर्यादा और सभ्यता की झलक से सराबोर रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा एवं संस्थाध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने की, जबकि मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (कारागार) सुरेश राही ने कहा “अवध की माटी में सुर, श्रृंगार और संस्कार की त्रिवेणी बहती है, जो इस धरती की आत्मा को अमर बनाए रखती है।”आरंभ में पालिका की ओर से “समाजसेवी सम्मान समारोह” आयोजित हुआ, जिसमें समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले राजीव रतन खरे, शशिकांत श्रीवास्तव, डॉ. ओ.पी. श्रीवास्तव, प्रदीप सक्सेना, मुकेश और नरेश चंद्र वर्मा को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके बाद मंच पर अवधी लोकगायक दिवाकर द्विवेदी ने जब “मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम” की आराधना की, तो वातावरण भक्ति, गौरव और आनंद की लहरों से गूंज उठा। उनके बाद आए कलाकारों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने अवध की मिट्टी का सुगंधित स्पर्श हर हृदय तक पहुँचा दिया।भावनाओं का विशेष क्षण तब आया जब मंत्री सुरेश राही को स्व. पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रद्धेय रामलाल राही का हस्तनिर्मित चित्र भेंट किया गया। मंच पर छाई मौन श्रद्धा और मंत्री की नम आँखें इस बात का प्रमाण थीं कि रिश्तों की जड़ें कितनी गहरी होती हैं।डॉ. पी.के. गुप्ता ने मंत्री, पालिकाध्यक्षा और पूर्व विधायक को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया तथा अवध संस्कृति की समृद्ध परंपरा पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन ओजस्वी वाणी में साहित्यकार राममोहन गुप्त ने किया, जबकि अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने आभार ज्ञापित किया।उधर मेला परिसर दूधिया रोशनी में नहाया, झूलों पर झूमते बच्चे, पकौड़ी-चाट की खुशबू और लोकगायन की मधुर धुनें — सब मिलकर ऐसा दृश्य रच रही थीं मानो तराई और अवध की मिट्टी एक स्वर में गा रही हो “जहां गीतों में गंगाजल है, और सुरों में संस्कार बसता है।”कार्यक्रम में पूर्व विधायक महेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख दिव्या सिंह, मेलाधिकारी समरा सईद, मेलाध्यक्ष कौशल तिवारी, जेलर मधुलिका त्रिपाठी, हरिप्रकाश त्रिपाठी, डॉ. वी.बी. धुरिया, डॉ. नमिता विश्वास, श्वेता शर्मा, इंजी. दुर्गेश वर्मा सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *