एम डी न्यूज़ बरेली
बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के करीब चार बजे सराफा दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। दुकान की दूसरी मंजिल पर रह रहे परिवार के लोग आननफानन नीचे उतरकर बाहर आए गए। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने पानी की बौछार कर आग बुझाई। पीड़ित सराफ ने कहा कि आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली
