रिपोर्ट हरेन्द्र प्रताप सिंह
यमडी न्यूज़ बिजुआ
बिजुआ खीरी। भीरा थाना क्षेत्र के गुलरिया गांव में बुधवार सुबह धान की मड़ाई के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। थ्रेसर मशीन में बाल फंसने से एक महिला किसान गंभीर रूप से घायल हो गई, जिससे उसके सिर की खाल उखड़ गई।
गुलरिया गांव निवासी रामसागर के खेत में बुधवार को धान की मड़ाई का काम चल रहा था। रामसागर की पत्नी, 55 वर्षीय मीना देवी, थ्रेसर मशीन के पास बिखरे धान की बालियों को इकट्ठा कर रही थीं। इसी दौरान, धान के कुछ पौधों को थ्रेसर के पट्टे के पास से उठाते समय मीना देवी के बाल अचानक चलते थ्रेसर के पट्टे में फंस गए।
परिवार के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक तेज रफ्तार थ्रेसर ने मीना देवी को अपनी ओर खींच लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस हादसे में उनके सिर की खाल बुरी तरह से उखड़ गई।


परिजनों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाई और घायल मीना देवी को बिजुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी महिला की गंभीर स्थिति बनी रही, जिसके चलते उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया है। यह हादसा धान की मड़ाई के समय सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण हुआ।