लखीमपुर खीरी



विकास खंड लखीमपुर की ग्राम पंचायत ओदरहना काफी दिनों से कूड़े का अंबार लगा हुआ है सफाई कर्मचारी नालियों की सफाई करने के बाद कूड़े को बाहर निकाल कर डाल देते उसके बाद निकला हुआ कूद हफ्तों तक पड़ा रहता है उसी कूड़े पर ग्राम वासी भी कूड़ा डालने लगते है जिसके कारण काफी लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है और बदलते मौसम में कूड़ा काफी समय तक गांव के अंदर पड़े रहने से बीमारियों का भी खतरा बढ़ जाता है अगर सफाईकर्मचारी समय से कूड़े को उठा ले तो समस्याएं कम हो जाएंगी
उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायतों में rc सेंटर का निर्माण करवाया है जिसमें जो भी कूड़ा हो उसको rc सेंटर में डाला जाए लेकिन सेंटर बनने के बाद 6से 7 महीने गुजर चुके हैं लेकिन सेंटर आज भी वीरान पड़े है

रिपोर्टर ऋषि राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *