बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय की विशेष पहल पर बुधवार को वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के चेहरे खुशी से खिल उठे, जब उन्हें देवा मेला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखाने के लिए लाया गया। मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित इस पहल में सफेदाबाद स्थित वृद्धाश्रम से 40 वृद्ध महिलाएं और 25 वृद्ध पुरुषों को बस द्वारा मेले में पहुंचाया गया। सीओ सिटी संगम कुमार व महिला थानाध्यक्ष मुन्नी सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय और अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी के निर्देशन में यह पहल नारी सशक्तिकरण और सामाजिक जुड़ाव की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास बुजुर्गों के एकांतपन को दूर करने और उनमें नई ऊर्जा व उत्साह का संचार करने का माध्यम बना है। देवा मेला के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेते समय वृद्ध महिलाओं और पुरुषों के चेहरों पर मुस्कान और उत्साह देखने को मिला।पुलिस अधिकारियों ने बुजुर्गों से संवाद भी किया और उन्हें सम्मानपूर्वक मेले का भ्रमण कराया।

मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा।