MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

15 अक्टूबर 2025 दिन बुधवार
जनपद मुज़फ्फरनगर थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अर्न्तजनपदीय शातिर चोर व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त दौराने पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 चोरी की स्पलैण्डर मोटर साइकिल बरामद।
अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर सिद्धार्थ के0 मिश्रा तथा प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाईन आशुतोष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।
घटना का संक्षिप्त विवरण- अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 15.10.2025 की रात्रि को थाना सिविल लाईन पुलिस टीम संधावली अण्डरपास के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग कर रही थी, तभी मुजफ्फरनगर बाईपास हाई-वे की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार 01 व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो वह व्यक्ति नही रुका तथा मोटरसाईकिल को तेजी से मोडकर भागने का प्रयास करने लगे। तेजी से मोड़ने के कारण उक्त व्यक्ति की मोटरसाईकिल फिसलकर गिर गयी जिस पर उक्त व्यक्ति मोटरसाईकिल को वहीं छोडकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने लगा। बदमाश द्वारा की गयी फायरिंग मे पुलिस टीम बाल-बाल बची, पुलिस टीम द्वारा बदमाश को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी। परन्तु बदमाश पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा पुनः पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाश की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी। जिसमें बदमाश उवेश उर्फ उजैफ उर्फ रहमान उर्फ गल्ला फाड पुत्र वाजिद त्यागी निवासी कब्रिस्तान के सामने वाली गली नं0- 8 सरवट थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर घायल हो गया। घायल अभियुक्त के कब्जे 01 तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 चोरी की स्पलैण्डर मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 12 एके 0537 बरामद की गयी। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. उवेश उर्फ उजैफ उर्फ रहमान उर्फ गल्ला फाड पुत्र वाजिद त्यागी निवासी कब्रिस्तान के सामने वाली गली नं0- 8 सरवट थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
बरामदगी का विवरण-
01 तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 315 बोर
01 चोरी की स्पलैण्डर मोटर साइकिल नम्बर यूपी 12 एके 0537
पूछताछ का विवरणः- प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा जनपद मेरठ, शामली व मुजफ्फरनगर में चोरी की घटनाएं कारित की गयी हैं में जनपद मेरठ में थाना जानी व परिक्षितगढ़ से चोरी के अभियोग में वांछित चल रहा हूं यह मोटर साइकिल मेरे द्वारा जनपद शामली से चोरी की गयी थी आज में यहां चोरी करने की फिराक में घूम रहा था कि पुलिस नें मुझे पकड़ लिया।
गिरफ्तार/घायल अभियुक्त उवेश उर्फ उजैफ उर्फ रहमान उर्फ गल्ला फाड उपरोक्त का अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 465/20 धारा 380/411 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0सं0 175/21 धारा 380/411/454 भादवि थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर।
3. मु0अ0सं0 763/22 धारा 380/411/454 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
4. मु0अ0सं0 42/22 धारा 323/354/452/504/506 भादवि थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
5. मु0अ0सं0 457/23 धारा 380/411/454 भदावि थाना थानाभवन शामली
6. मु0अ0सं0 132/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बेहट सहारनपुर
7. मु0अ0सं0 129/23 धारा 380/454 भादवि थाना बेहट सहारनपुर
8. मु0अ0सं0 35/24 धारा 380/411 भादवि थाना कैराना शामली
9. मु0अ0सं0 149/24 धारा 380/411 भादवि थाना गंगौह सहारनपुर
10. मु0अ0सं0 150/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गंगोह सहारनपुर
11. मु0अ0सं0 160/24 धारा 380/411 भादवि थाना देवबन्द सहारनपुर
12. मु0अ0सं0 211/24 धारा 305/62 बीएनएस थाना इंचौली मेरठ
13. मु0अ0सं0 205/24 धारा 305/324(4)/331(4)/317(2) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
14. मु0अ0सं0 06/24 धारा 380/411 भादवि थाना थानाभवन शामली
15. मु0अ0सं0 246/23 धारा 379/411 भादवि थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
16. मु0अ0सं0 254/24 धारा 305/317(2)/331(3) बीएनएस थाना सरूरपुर मेरठ
17. मु0अ0सं0 408/25 धारा 305/331(3) बीएनएस थाना जानी मेरठ (वांछित)
18. मु0अ0सं0 243/25 धारा 305/317(2)/331(3) बीएनएस थाना परीक्षितगढ़ मेरठ(वांछित)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्र0नि0 आशुतोष कुमार थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
2. उ0नि0 रेशमपाल सिंह थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर ।
3. उ0नि0 सतेन्द्र सिंह ढिल्लो थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर ।
4. म0उ0नि0 ममता चौधरी थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर ।
5. का0 58 ब्रह्मदेव थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर ।
6. का0 1923 सुधीर कुमार थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर ।
7. कां0 1621 मोहित कुमार थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर ।
8. कां0 408 अंकित थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर ।
9. का0 392 मोनू कुमार थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर
10. का0 1073 अमित शर्मा थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर
नोट:– घायल/गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का चोर प्रवृत्ति का अपराधी है तथा थाना सिविल का हिस्ट्रीशीटर(एचएस नं0- 56ए) अभियुक्त है।
