रिपोर्ट गुफरान

एमडी न्यूज मैगलगंज

मैगलगंज खीरी। आगामी त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य को लेकर क्षेत्राधिकार मितौली जितेंद्र सिंह परिहार के द्वारा कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मैगलगंज क्षेत्र के प्रमुख व्यापारी मौजूद रहे।

आगामी धनतेरस दीपावली भैया दूज त्योहारों को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य को लेकर क्षेत्राधिकार मितौली जितेंद्र सिंह परिहार के द्वारा कोतवाली परिसर में क्षेत्र के तमाम व्यापारियों के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकार मितौली ने व्यापारियों को त्योहारों में किसी भी प्रकार के विवादों से दूर रहने की सलाह दी साथ ही दीपावली पर विशेष कर पटाखे आदि की मार्केट से पास सावधानियां बरतने को लेकर भी निर्देशित किया। कुछ व्यापारी बंधुओ की मैगलगंज मुख्य चौराहे पर पिकेट की मांग के बाद क्षेत्राधिकार के द्वारा दो आरक्षियों की परमानेंट व्यवस्था के लिए भी कहा गया। पीस कमेटी की बैठक के दौरान कोतवाली इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार पांडे, उपनिरीक्षक संदीप यादव, डायरेक्टर अनिल राठौर, विपिन बिहारी, हर्ष गुप्ता,पवन गुप्ता, हजूर सिंह, शिव कुमार गुप्ता, रामलड़ैते मिश्रा,देवेंद्र बाजपेयी, गुड्डन मिश्रा,समर गुप्ता,कौशल रस्तोगी, के साथ-साथ तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *