*ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की कार्य योजना की बैठक सम्पन्न हुई।

ब्लॉक प्रमुख अतेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मनरेगा सहित अनेक विकास कार्य के लिए करीब दो करोड़ का बजट पारित किया ।

रिपोर्टर
प्रदीप पाण्डेय
बदायूं

बदायूं ,दातागंज ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत की कार्य योजना की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें ब्लाक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मनरेगा सहित अनेक विकास कार्यों के लिए करीब दो करोड़ का बजट पारित किया गया। पारित प्रस्तावों में गांवों में सड़कों, नालों का निर्माण, इंटरलॉकिंग मरम्मत कार्य, पेयजल सहित कई अन्य विकास कार्यों की परियोजनाएं शामिल हैं।


बैठक की शुरुआत में पिछले कार्यों की समीक्षा कर उनकी पुष्टि करने के बाद खण्ड विकास अधिकारी बीरेन्द्र कुमार ने विभिन्न विभागों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और उन पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह (बब्बू भईया) ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं, डबल इंजन की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए लगातार रात-दिन प्रयासरत रहता हूं जिसका नतीजा आपके सामने है, क्षेत्र में बड़े-बड़े विकास कार्य हुए हैं और हो भी रहे हैं। क्षेत्रवासियों का सहयोग और समर्थन ऐसे ही आगे भी मिलता रहा तो क्षेत्र में ऐसे ही विकास कार्य जारी रहेंगे।
अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को गति देना था और प्रत्येक ग्राम पंचायत तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने को अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिन गांवों में विकास कार्यों की कमी रह गई है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जायेगा और विकास कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता भी नही किया जायेगा।


उप जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ सही और पात्र लोगों तक अवश्य पहुंचना चाहिए। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं प्रधानों के अलावा मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद अध्यक्षा पति अनूप गुप्ता, एडीओ पंचायत जितेन्द्र सिंह, एडीओ आईएसबी अरविन्द कुमार, एपीओ मनरेगा नीरज सिंह, एडीओ सहकारिता रमेश कुमार, डिप्टी सीवीओ डॉ. अरुण कुमार, डॉ. मुकेश शाक्य आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *