अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तवा के अध्यक्षता में कमिश्नरेट वाराणसी के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के प्रधानाचार्य, शिक्षक व अभिभावकों के साथ महिला सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन यातायात लाइन सभागार में किया गया। उक्त कार्यक्रम में 223 प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के प्रधानाचार्य/शिक्षक व अभिभावकगण द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त जन जागरुकता कार्यक्रम के दौरान लघु फिल्म प्रदर्शित करते हुए,शिक्षकों व अभिभावकगण से छात्राओं की सुरक्षा पर विशेष चर्चा की गयी तथा साइबर काइम के बारे में वितृत रूप से जानकारी देते हुए (help line no 1090, 1098, 1076,1930, 100, 112, 102,181) व विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से समझाते हुए उ0प्र0 शासन व उ0प्र0 पुलिस के स्तर से संचालित समस्त योजनाओं एवं प्रबन्धों की विशेष जानकारी देते हुए 447 प्रचार-प्रसार की सामग्री वितरित कर जागरूक किया गया।
बीट पुलिस अधिकारी द्वारा स्कूलों/कालेजों का भ्रमणः-
‘‘मिशन शक्ति’’ (फेज-5.0) के तृतीय चरण में कमिश्नरेट वाराणसी के बीट पुलिस कर्मियों द्वारा स्कूलों/कालेजों में 70 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 5970 बालक/बालिकाओं को भारत सरकार द्वारा संचालित सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं व हेल्प लाइनों से सम्बन्धित जानकारी देते हुए महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा 5896 प्रचार-प्रसार की सामग्री वितरित कर जागरूक किया गया।
एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा की गयी कृत कार्यवाहीः-
कमिश्नरेट वाराणसी की एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा स्कूल, कालेज, पार्क, भीड-भाड़ वाले 186 स्थानों पर चेकिंग करते हुए 3062 व्यक्तियों को चेक कर 1130 व्यक्तियों को कठोर चेतवानी देते हुए 27 के विरूद्व धारा 126/135/170 बीएनएस व 02 के विरूद्व धारा 129 बीएनएस की कार्यवाही करते हुए 05 अभियोग पंजीकृत कर 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
नियम विरूद्व चार पहिया वाहनों की चेंकिंग एवं कृत कार्यवाहीः-
कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा 163 स्थानों पर सघन चेकिंग करते हुए 1872 वाहनों को चेक कर 1477 वाहनों का चालान करते हुए 58 वाहनों से काली फिल्म हटवाई गयी, 14 वाहनों से हूटर, 05 वाहनों से बत्ती हटवाई गयी, 33 वाहनों पर लिखे शासकीय व जाति सूचक शब्द हटाये गये तथा 11 वाहनों को सीज किया गया, तथा 544 वाहन स्वामी को कठोर चेतावनी दी गयी।
स्टंटबाजी करने वालों के विरूद्व मौके पर की गयी कृत कार्यवाहीः-
कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा 104 स्थानों पर गहनता से चेकिंग करते हुए 1152 वाहनों को चेक कर 73 वाहनों का चालान कर 06 वाहनों को सीज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *