कन्नौज से वाइस ब्यूरो चीफ अखिलेश राजपूत की रिपोर्ट

तालग्राम,कन्नौज । बताते चलें कि गुरुवार को तालग्राम पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मानफेज 5.0 एंटी रोमियो के तहत थाना तालग्राम के ग्राम रसूलाबाद के प्राइमरी प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय थाना तालग्राम जनपद कन्नौज स्कूल में जाकर बालिकाओं व अध्यापक को एकत्र करके मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत छात्रों को लघु फिल्म दिखा कर उन्हे नारी सुरक्षा नारी सम्मान व साइबर संबंधित अपराध व महिला संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे मे अवगत कराया। उन्हें किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता हेतु वीमेन पावर लाइन 1090 व UP112 व ऑपरेशन कवच व 181 महिला हेल्पलाइन व 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व 1098 चाइल्ड लाइन व 155260 व 1930साइबर क्राइम अपराध के बारे में बताया गया व अन्य कानूनी जानकारी दी और महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया। पुलिस प्रशासन सक्रिय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *