*धनतेरस व दीपावली पर्व के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा थाना को0 शहर क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा-* धनतेरस एवं दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद हरदोई में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व क्षेत्राधिकारी नगर के साथ थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत मुख्य बाजार, मार्गों एवं सार्वजनिक स्थलों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। गश्त के दौरान पुलिस द्वारा बाजार क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की गई। स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों व दुकानदारों से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। त्योहारों के दौरान अवांछनीय गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।*जनपद पुलिस आमजन से अपील करती है कि त्योहारों के अवसर पर कोई भी संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति अथवा वस्तु दिखने पर तत्काल नजदीकी पुलिस/डायल-112 को सूचित करें।*_*”सुरक्षित दीपावली, शांतिपूर्ण समाज” — हरदोई पुलिस का संकल्प।*_



