एम डी न्यूज़ बरेली बरेली धन तेरस और दीवाली पर बाजार में धन वर्षा। धनतेरस पर बरेली के बाजार में धनवर्षा हुई। ऑटो मोबाइल्स, सराफा, बर्तन, कपड़े और इलेक्टॉनिक्स बाजार में जमकर खरीदारी हुई। शनिवार को शहर के बड़ा बाजार, कुतुबखाना, आलमगिरीगंज, राजेंद्र नगर, डीडीपुरम, जिला अस्पताल रोड, जिला पंचायत रोड समेत अन्य प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रही। बाजार में आए कोलकाता के लक्ष्मी-गणेश ग्राहकों की पसंद रहे। ग्राहकों ने सोने-चांदी के सिक्के, जेवर, पायल, लक्ष्मी-गणेश, कछुआ, पूजा के बर्तन आदि सामान की खरीदारी की।कार लेने के लिए ग्राहक उत्साहित दिखे। इस बार सबसे ज्यादा डिलीवरी एक्सयूवी कारों की हुई है जिनकी कीमत 10-15 लाख रुपये के बीच में है।इलेक्ट्रानिक बाजार में लोगों ने जमकर खरीदारी करी।मोबाइल, फ्रिज आदि की मांग रही। दूसरी ओर धनतेरस पर ग्राहकों ने मिठाई की जमकर खरीदारी करी।व्यापारियों को उम्मीद से ज्यादा कारोबार मिला। कारोबारियों के मुताबिक शनिवार को 1290 करोड़ का कारोबार हुआ। छोटी दिवाली पर भी सराफा और ऑटो मोबाइल्स के बाजार में भी रौनक रहेगी।
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली

