***रिपोर्ट आकाश मिश्र**बहुआयामी समाचार**मितौली खीरी 21अक्तूबर2025* लखीमपुर खीरी जिले के मितौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्ता कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई, जब शराब के नशे में एक व्यक्ति ने अपने ही छोटे भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और आस-पास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।बताया जा रहा है आरोपी बड़े भाई विजेंद्र उर्फ़ बंटी ने अपने छोटे भाई सतीश उर्फ़ चौड़ा की गर्दन पर धारदार हंसिया मार दिया। रक्त स्राव अधिक होने की वजह से युवक गंभीर अवस्था में पहुंच गया। परिजन आनन फानन में घायल को ठेलिया पर लादकर अस्पताल ले जा ही रहे थे कि उसने प्राथमिक विद्यालय के पास ही दम तोड दिया। मृतक सतीश अपने बड़े भाई सूरज के साथ गाजियाबाद में नौकरी करता था जो कि रविवार को अपने घर कस्ता आया था। विजेंद्र अपनी मां के साथ यहीं रहता था। बताया जा रहा है कि आरोपी कल सुबह से घर पर नहीं था सोमवार को देर रात दस बजे शराब के नशे में धुत होकर घर लौटा और किसी बात को लेकर सतीश से झगड़ा शुरू कर दिया। धीरे झगड़े ने हिंसा का रूप ले लिया जिसमे आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।फिलहाल पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को हिरासत में ले लिया है और घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। सूचना पाकर एडिशनल एसपी अमित कुमार राय भी जांच पड़ताल के लिए घटना स्थल पहुंचे।

