**कस्ता कस्बे की घटना, मृतक युवक कल ही आया था घर*
संवाददाता गुफरान खान एमडी न्यूज़**लखीमपुर खीरी।* थाना मितौली क्षेत्र के अंतर्गत कस्ता कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई, जब शराब के नशे में एक व्यक्ति ने अपने ही छोटे भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और आस-पास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताया जा रहा है कि मृतक युवक कल ही अपने घर लौटा था, और किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया था, जिसके बाद यह दर्दनाक घटना घटित हुई।फिलहाल पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को हिरासत में ले लिया है और घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।

